मेरठ में चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला:सब इंस्पेक्टर घायल, दो सगे भाई गिरफ्तार

Dec 18, 2025 - 19:00
 0
मेरठ में चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला:सब इंस्पेक्टर घायल, दो सगे भाई गिरफ्तार
मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। खरखौदा पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तेज रफ्तार कार से पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास किया, मारपीट की, वर्दी फाड़ी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार, बुधवार को खरखौदा तिराहे पर सब इंस्पेक्टर शिवम कुमार मिश्रा और कांस्टेबल गौरव कुमार चेकिंग ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान हुंडई आई-20 कार के चालक शिवांग त्यागी ने कांस्टेबल गौरव कुमार को कुचलने का प्रयास किया। कांस्टेबल गौरव तो किसी तरह बच गए, लेकिन इसके बाद आरोपी ने सामने खड़े सब इंस्पेक्टर शिवम कुमार मिश्रा पर कार का अगला टायर चढ़ा दिया। इससे उनके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। इस दौरान कार का शीशा टूटकर उनके हाथ में लगा। आरोप है कि पुलिस द्वारा समझाने पर शिवांग त्यागी ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मियों ने थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया और आरोपी को थाने ले आए। थाने पहुंचने पर आरोपी शिवांग का भाई माधव भी वहां पहुंच गया और उसने भी पुलिसकर्मियों से मारपीट की। इस दौरान कांस्टेबल गौरव कुमार की दाहिनी आंख में मुक्का लगने से उनकी आंख की रोशनी प्रभावित हुई और आंख पर नीला निशान पड़ गया। इस संबंध में दोनों भाइयों शिवांग त्यागी और माधव त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, शिवांग त्यागी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0