मेरठ के परतापुर बाईपास पर शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अमरदीप के रूप में हुई है, जबकि उसके दो साथी तालिब और रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए। अमरदीप बागपत जिले के मीतली गांव का निवासी था और मेरठ के दीवान कॉलेज में बीए एलएलबी का छात्र था। वह अपने दोस्तों तालिब (सिवालखास) और रितिक (बिनौली) के साथ दोस्त अनमोल का जन्मदिन मनाने सुभारती के पास गया था। जन्मदिन मनाने के बाद तीनों एक ही बाइक से लौट रहे थे। डुंगरावली गांव के पास पीछे से आ रही जेसीबी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक उछलकर डिवाइडर से जा टकराई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सुभारती अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमरदीप को मृत घोषित कर दिया। अमरदीप अपने दो भाई-बहनों में बड़ा था और वकील बनने का सपना देख रहा था। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, छात्रों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस का मानना है कि यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी।