मेरठ में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय छात्रा की मृत्यु हो गई। यह घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी के पास शास्त्री नगर आई-ब्लॉक स्थित शनि मंदिर के निकट हुई। तेजगढ़ी की ओर से आ रही एक आयशर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल से जा रही छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे वेदांत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा की पहचान दीक्षा (18) पुत्री प्रेम राम के रूप में हुई है, जो जागृति विहार प्रधानमंत्री आवास योजना, थाना लोहिया नगर की निवासी थी। दीक्षा मेरठ के आरपीजी कॉलेज में पढ़ती थी और प्रतिदिन साइकिल से कॉलेज आती-जाती थी। शुक्रवार को भी वह कॉलेज से लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मेडिकल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आसपास के लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और मोड़ पर उसने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और छात्रा दूर जा गिरी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दीक्षा की मृत्यु की खबर सुनकर परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने शास्त्री नगर के इस भीड़भाड़ वाले इलाके में भारी वाहनों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।