मेरठ में दोस्त की जेब से पैसे निकालने पर हत्या:ईंट से बार-बार किया हमला, नाले में मिली थी लाश

Oct 25, 2025 - 00:00
 0
मेरठ में दोस्त की जेब से पैसे निकालने पर हत्या:ईंट से बार-बार किया हमला, नाले में मिली थी लाश
मेरठ में गुरुवार को थाना लालकुर्ती पुलिस को कसेरुखेड़ा के नाले में एक अज्ञात लाश मिली थी। लाश की पहचान हरिद्वारी के रूप में हुई है। हरिद्वारी पुत्र नीलाराम यहीं कसेरुखेड़ा का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में आकाश और अभिषेक दो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हरिद्वारी की जेब से पैसे निकालने का प्रयास किया था। इसी चक्कर में उसे ईंट मारकर हत्या कर दी। घर से बुलाकर ले गए थे लालकुर्ती थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर हत्या की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझा लिया। दोनों आरोपी आकाश और अभिषेक को पुलिस ने शुक्रवार को कसेरुखेड़ा से अरेस्ट किया है। दरअसल गुरुवार को यहां नाले में हरिद्वारी उम्र 50 साल की लाश मिली थी। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जांच में पता चला कि सिर अौर माथे पर चोट के निशान हैं। वहां चोट पहुंचाकर हत्या की गई है। पैसे निकालने पर हुआ झगड़ा पुलिस ने मामले में हरिद्वारी के भतीजे मोहत पुत्र गंगाशरण की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी चैक करने और पूछताछ करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। दोनों ने पूछता में बताया कि हरिद्वारी से पैसे लेने थे। उसे हम मोहल्ले से कसेरुखेड़ा नाले के पास ले गए। वहां पर जेब से पैसे निकालने पर हरद्वारी ने विरोध किया और चिल्लाया। जिस पर आकाश उर्फ बुन्दा ने पास पड़ी पत्थर की सिल्ली से सिर पर और अभिषेक ने ईंट का टुकड़े मुंह के पास मारकर हमला किया। इससे हरिद्वारी की मौत हो गई। फिर दोनों वहां से भाग गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0