मेरठ के हापुड़ रोड पर शनिवार दोपहर करीब साढ़े एक बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव नंगलामल निवासी नूरहसन किसी काम से मेरठ आए थे। लौटते समय उनकी बाइक हापुड़ रोड पर बुद्धा गार्डन एन्क्लेव के पास पिकअप से टकरा गई। दरअसल पिकअप चालक ने अचानक मोड़ लिया, जिससे पीछे से आ रहे नूरहसन की बाइक बेकाबू होकर उससे भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नूरहसन सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। लोगों ने चालक को पकड़ा
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
स्थानीय लोगों ने घायल नूरहसन को तुरंत पास के अवध अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। लोहियानगर इंस्पेक्टर योगेश चंद्र ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।