मेरठ में पुरानी रंजिश पर दुकान पर फायरिंग:बुजुर्ग को तमंचे से किया घायल, चार आरोपी फरार

Jun 11, 2025 - 09:00
 0
मेरठ में पुरानी रंजिश पर दुकान पर फायरिंग:बुजुर्ग को तमंचे से किया घायल, चार आरोपी फरार
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव रिठानी में एक महीने पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। मंगलवार देर रात आदित्य अपने तीन साथियों शिव, ऋषभ और आर्यन के साथ सतबीर की दुकान पर पहुंचा। आरोपियों ने दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी। सतबीर ने दुकान के काउंटर की आड़ में छिपकर अपनी जान बचाई। उसकी आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सतबीर के पिता लालमल ने जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने तमंचे की बट से हमला कर दिया। इस हमले में लालमल घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। आरोपी लगातार फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पीड़ित परिवार ने चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जड़ में एक महीने पहले सतबीर और आदित्य के बीच हुआ विवाद है। दोनों रिठानी गांव के रहने वाले हैं। सतबीर घोपला में रहता है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0