पश्चिम उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को दोपहर में हुई बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत पहुंचाई। चौधरी चरण सिंह मौसम वेधशाला के अनुसार, सोमवार को 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले दो दिनों तक मेरठ में बारिश की संभावना कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अगले दो दिनों तक मेरठ में बारिश की संभावना बनी हुई है। हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में और कमी आ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता के कारण मौसम सुहावना रहेगा। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है।