मेरठ में बारिश से जलभराव:नालों की सफाई न होने से शहर में पानी भरा, लोग घरों में कैद

May 22, 2025 - 12:00
 0
मेरठ में बारिश से जलभराव:नालों की सफाई न होने से शहर में पानी भरा, लोग घरों में कैद
मेरठ में बुधवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने शहर की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। नालों की सफाई न होने के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। लिसाड़ी गेट, नौचंदी ब्रह्मपुरी, देहली गेट, लोहियानगर, रेलवे रोड और सदर बाजार थाना क्षेत्र में पानी भर गया। नौचंदी और ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नाले उफन गए। नालों की सिल्ट सड़कों पर आ जाने से फिसलन की स्थिति बन गई। कई बाइक सवार फिसलने से बाल-बाल बचे। बुधवार रात की बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। टीपीनगर समेत कई इलाकों में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हुए। आंधी और बारिश से शहर से लेकर देहात तक करीब 50 जगहों पर हादसे हुए। नगर निगम द्वारा नालों की सफाई न किए जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई। इससे शहर की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0