मेरठ में भीषण जाम लगा:बागपत रोड, रोहटा फाटक पर एंबुलेंस फंसी, लोग घंटों परेशान

Oct 18, 2025 - 00:00
 0
मेरठ में भीषण जाम लगा:बागपत रोड, रोहटा फाटक पर एंबुलेंस फंसी, लोग घंटों परेशान
दीपावली से पहले शुक्रवार को मेरठ की सड़कों पर भीषण जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन लागू करने और नक्शा जारी करने के बावजूद यातायात व्यवस्था चरमरा गई। बागपत रोड पर दोपहर में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे स्कूल बसें, एंबुलेंस और दफ्तर जाने वाले लोग घंटों फंसे रहे। रोहटा रोड फाटक पर भी भारी जाम की स्थिति बनी। रेलवे फाटक में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण यह लंबे समय तक बंद रहा। फाटक बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसके चलते करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। पुलिसकर्मी और ट्रैफिक विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, कचहरी रोड, घंटाघर और लालकुर्ती क्षेत्र में भी जाम की स्थिति देखी गई। दीपावली की खरीदारी के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ने से इन इलाकों में भी यातायात प्रभावित हुआ। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और शहर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की जा रही है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से वाहन लेकर बाजार न जाएं और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दीपावली के दौरान यातायात सुचारू बना रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0