मेरठ में मंदिर से चोरी, नागदेवता बरामद:रेलवे रोड पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे

Sep 19, 2025 - 00:00
 0
मेरठ में मंदिर से चोरी, नागदेवता बरामद:रेलवे रोड पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे
मेरठ के रेलवे रोड थाना पुलिस ने मंदिर से चोरी हुए तांबे के नागदेवता को बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में वांछित आरोपी अवनीश कुमार को गिरफ्तार किया है। यह चोरी 15 सितंबर को केसरगंज स्थित श्री महायोगेश्वर शिव मंदिर से हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश और पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कैन्ट के निर्देशन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अवनीश कुमार पुत्र महेशचंद को गंगानगर-मवाना रोड पर विशाल मेगा मार्ट के पास से दबोचा। उसके कब्जे से चोरी हुआ तांबे का नागदेवता भी बरामद किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अवनीश कुमार पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना इंचौली में मारपीट और गाली-गलौज के मामले, थाना लालकुर्ती में आबकारी अधिनियम का मुकदमा और हाल ही में रेलवे रोड थाने में चोरी का मामला शामिल है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0