मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के शोहराब गेट में निर्माणाधीन मकान को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घायल युवक की पहचान दानिश के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, सोहराब गेट निवासी दानिश अपने मकान का निर्माण करवा रहा था। इसी दौरान गली में रहने वाला शरीक, जो कथित तौर पर नशे के कारोबार से जुड़ा है, मौके पर पहुंचा और निर्माण कार्य का विरोध करने लगा।विवाद बढ़ने पर शरीक ने दानिश पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दानिश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने आरोपी शरीक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।