मेरठ में सोमवार को मर्डर का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदापुर गांव का है। जहां दो पक्षों में सरेआम बीच सड़क पर जमकर लाठी, डंडे चले और चाकूबाजी हुई। चाकूबाजी में अफजल नामक युवक की हत्या हो गई।
मारपीट में एक युवक को इतना पीटा गया कि उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं मारपीट का सीसीटीवी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदापुर में शराब के नशे में धुत दो पक्ष में जमकर चाकूबाजी की गई। चाकूबाजी के दौरान एक युवक अफजल के काफी चोटें आईं। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। शराब के नशे में अफजाल को सड़क पर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में किसी बात पर मारपीट खूनी संघर्ष हो गया। पुलिस ने एक आरोपी किया अरेस्ट वहीं अफजाल की मौत के बाद गांव में माहौल बिगड़ने लगा। उसके परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज किया। बताया गया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के और पड़ोसी हैं। दोनों में कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद मारपीट हुई। जिसमें अफजल नामक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया और देर रात आरोपित इसरार को अरेस्ट कर लिया।