मेरठ में युवती को फोन पर धमकी:दोस्ती न करने पर भाई को उठाने की धमकी, एसएसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश

Sep 17, 2025 - 00:00
 0
मेरठ में युवती को फोन पर धमकी:दोस्ती न करने पर भाई को उठाने की धमकी, एसएसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक युवती को कुछ लोग फोन पर परेशान कर रहे हैं। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसे लगातार फोन आ रहे हैं। आरोपी फोन पर अश्लील बातें करते हैं और दोस्ती के लिए दबाव बनाते हैं। 9 सितंबर को आरोपियों ने कई बार फोन कर जबरदस्ती संबंध बनाने की बात कही। युवती के मना करने पर उन्होंने उसके छोटे भाई को स्कूल से उठा ले जाने और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के पास युवती के भाई के स्कूल का पता और उसके आने-जाने का समय भी है। युवती ने पहले नौचंदी थाने में शिकायत की। रिपोर्ट दर्ज न होने पर वह एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से मिली। एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। नौचंदी पुलिस को मोबाइल नंबरों से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी ईलम सिंह के अनुसार सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0