मेरठ में युवती पक्ष ने युवक-परिजनों को पीटा:शादी के बाद प्रेमिका से बात करने पर हंगामा, केस दर्ज

Sep 28, 2025 - 09:00
 0
मेरठ में युवती पक्ष ने युवक-परिजनों को पीटा:शादी के बाद प्रेमिका से बात करने पर हंगामा, केस दर्ज
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शादी के बाद भी प्रेमिका से बातचीत करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक के घर पर हमला कर दिया। परिवार के सदस्यों से मारपीट की गई और पास स्थित क्लीनिक में तोड़फोड़ की गई। समर गार्डन अंसार ब्लॉक निवासी युनुस ने पुलिस को बताया कि बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष अचानक उनके घर में घुस आए। हमलावरों ने उनके बेटे आदिल को जान से मारने की धमकी दी। रात करीब नौ बजे हमलावर दोबारा लौटे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें परिवार के सदस्य साकिब, सोहेल और सोनू घायल हो गए। क्लीनिक पर भी तोड़फोड़ हमलावर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आदिल के पास स्थित क्लीनिक में भी तोड़फोड़ की। उस समय आदिल क्लीनिक में मौजूद नहीं था, लेकिन अंदर का सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सभी हमलावर लोहियानगर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस की कार्रवाई सूचना मिलते ही लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर योगेश चंद्र ने बताया- आदिल का एक युवती से प्रेम संबंध था। हाल ही में दोनों की अलग-अलग शादी हो गई थी। इसके बावजूद आदिल युवती को फोन करता रहा। कई बार मना करने के बाद भी बातचीत जारी रहने से युवती पक्ष आक्रोशित हो गया और उसने हमला किया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0