हरिद्वार की पवित्र हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर मेरठ जेल में शिवभक्त बंदियों के लिए अनूठी कांवड़ यात्रा शुरू करने वाले सीसीएसयू छात्र नेता विनीत चपराना है। यह यात्रा कल 22 जुलाई को मेरठ जेल में गंगाजल समर्पण के साथ संपन्न होगी। इस पहल को आत्मशुद्धिकरण, अपराधमुक्त सोच और धार्मिक सेवा का अनोखा संगम बताया जा रहा है। 22 जुलाई को होगा जल समर्पण
22 जुलाई को विनीत चपराना मेरठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को गंगाजल सौंपेंगे। इस विशेष सेवा के जरिए जेल में बंद शिवभक्तों को धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ मिलेगा। चपराना का मानना है कि यह पहल बंदियों में सकारात्मक सोच और सुधार की भावना को बढ़ावा देगी। हरिद्वार से मेरठ तक विशेष गंगाजल सेवा
विनीत चपराना ने हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर मेरठ जेल के लिए कांवड़ यात्रा शुरू की थी। उनका उद्देश्य जेल में निरुद्ध शिवभक्त बंदियों को भक्ति और आत्मशुद्धि का अवसर प्रदान करना है। चपराना ने कहा, "बंदियों को भी शिवभक्ति का मौका मिलना चाहिए। यह सेवा उनके मन, मस्तिष्क और आत्मा को शुद्ध करने में मदद करेगी।"