मेरठ में 4 कालोनियों के मंदिरों में चोरी:नाबालिग सहित दो दुकानदार अरेस्ट

Oct 29, 2025 - 21:00
 0
मेरठ में 4 कालोनियों के मंदिरों में चोरी:नाबालिग सहित दो दुकानदार अरेस्ट
मेरठ के टीपीनगर थानाक्षेत्र में एक चोर ने चार मंदिरों को निशाना बनाया। उसने अलग-अलग चार कालोनियों के मंदिरों में चोरी की है। सीसीटीवी के जरिए पुलिस उस चोर तक पहुंची। पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित दो दुकानदारों को अरेस्ट किया है। बाल अपचारी चोरी करता था। दोनों दुकानदार चोरी का सामान खरीदते थे। नागदेवता, दान संपदा चोरी टीपीनगर थाना क्षेत्र में एक चोर ने अलग-अलग चार कालोनियों के मंदिर को निशाना बनाते हुए कलश, तांबे के नागदेवता सहित नकदी चोरी कर ली। बुधवार को एक कालोनी के लोगों ने चोरी करने वाले बाल अपचारी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बाल अपचारी की निशानदेही पर माल खरीदने वाले दो दुकानदारों को भी हिरासत में लिया है। अलग-अलग मंदिरों में चोरी की वारदात थाना क्षेत्र के किशनपुरा निवासी अमित गोयल ने बताया कि मंगलवार की देर रात में कालोनी स्थित माता महामाया मंदिर से एक शिवलिंग, जिलहरी सहित, तांबे का नागदेवता, स्टील का दानपात्र चोरी हो गया। बुधवार सुबह जब इस बारे में पता चला उन लोगों ने चोर की तलाश की। इस दौरान पता चला कि क्षेत्र की पुष्प विहार कालोनी स्थित शिव मंदिर से तांबे का नाग देवता, मोक्षपुरी कालोनी स्थित गौरी शंकर मंदिर से पीतल के दो घंटे व नकदी चोरी हुई है। वहीं, शेखपुरा रोड स्थित शिव हरि मंदिर से भी पीतल का एक कलश व पीतल का नाग देवता चोरी हुए है। पुलिस कर रही पूछताछ एक ही रात में अलग-अलग चार मंदिरों में चोरी होने पर लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाल अपचारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी अरुण मिश्रा का कहना है कि बाल अपचारी से चोरी का सामान खरीदने वाले दो दुकानदारों को भी हिरासत में लिया है। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0