मेरठ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की इमरजेंसी में एक नवजात बच्चे को छोड़कर उसकी मां फरार हो गई। बच्चे को इमरजेंसी गेट पर देखकर फेमीदा नाम की महिला ने उसे उठाया और पुलिस को सूचना दी। फेमीदा ने शुक्रवार रात को मेडिकल थाना पुलिस को बताया कि उन्हें दोपहर से बच्चे की मां नहीं मिल पाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फेमीदा के साथ पूरे हॉस्पिटल में तलाश की गई, लेकिन बच्चे की मां का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि नवजात पूरी तरह सुरक्षित है और उसे हॉस्पिटल की देखरेख में रखा गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इससे बच्चे को छोड़कर जाने वाली महिला की पहचान की जाएगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि उसने ऐसा क्यों किया। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नवजात को सुरक्षित हाथों में सौंपने के साथ-साथ उसकी मां की तलाश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। देर रात पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को ढूंढकर उन्हें बच्चा सौंप दिया।