मेस्टन रोड में पकड़े गए 150 कुंतल पटाखे:9 दिन पहले यही हुआ था विस्फोट, अवैध स्टॉक रखने पर होगी कार्रवाई

Oct 17, 2025 - 06:00
 0
मेस्टन रोड में पकड़े गए 150 कुंतल पटाखे:9 दिन पहले यही हुआ था विस्फोट, अवैध स्टॉक रखने पर होगी कार्रवाई
मेस्टन रोड में हुए विस्फोट के बाद पुलिस लगातार अवैध पटाखा भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को एक मकान में छापेमारी कर करीब 150 कुंतल पटाखा बरामद किया। कोतवाली एसीपी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि अवैध पटाखा का भंडारण और बिक्री करने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गुरुवार को राम गोला निवासी मो. मेराज कुरैशी और उनके भाई अब्दुल रहमान कुरैशी के घर में छापेमारी की गई। इस दौरान मकान करीब 300 कार्टून में लगभग 150 कुंतल पटाखा बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इस बीच दोनों आरोपी मौका पाकर भाग निकले। मौके से रिंग कैप, वन्डर थ्रो, रेड क्रैकर, रोलिंग कैप, ओरिजनल पाप पाप, विशाल कलर रेड क्रैकर, ओरिजनल मैजिक शॉट, विशाल कलर स्पार्कल, वाल गेट, रोल कैप, मिलन कलर स्पार्कल, क्लासिक रोल कैप, कोरसैर, ओजन टाइटन, रेड क्रैकर, शिखा कलर स्पार्कल, लपार्ड किंग अरिजनल, मुन्ना पटाखा, गिन्नी कलर, टाइगर रोल कैप आदि पटाखे बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ अवैध पटाखा भंडारण का मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0