मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम वरा में एक आम रास्ते को बंद करने का मामला सामने आया है। ग्रामीण अमलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायत पत्र देकर गांव के ही दो व्यक्तियों पर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। अमलेश कुमार के अनुसार, उनके घर से मुख्य खरंजे तक लगभग तीन फीट चौड़ा कच्चा आम रास्ता है। आरोप है कि आलोक कुमार पुत्र रामविलास और रामाधार पुत्र सियाराम ने इस रास्ते पर दीवार खड़ी कर इसे पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे अमलेश के परिवार को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। अमलेश ने बताया कि 3 नवंबर की दोपहर जब उन्होंने आरोपियों से रास्ता बंद करने का विरोध किया, तो उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने रास्ते की बात करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है, जिससे परिवार भयभीत है। पीड़ित अमलेश कुमार ने एसपी मैनपुरी से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यह भी गुहार लगाई है कि आम रास्ता दोबारा खुलवाया जाए, ताकि परिवार को दैनिक आवाजाही में हो रही परेशानी से राहत मिल सके। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में है और इसे अवरुद्ध करना सीधे तौर पर जनहित को प्रभावित करता है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।