मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरवा में खेत विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के पिता-पुत्री सहित तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विवाद खेत के बंटवारे से संबंधित था। बताया गया कि सुबह के समय घायल परिवार के सदस्य सर्दी से बचने के लिए घर के बाहर अलाव ताप रहे थे। तभी विपक्षी लाठी-डंडे और सरिया लेकर अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में राधेश्याम, उनकी पुत्री दुर्गा और पुत्र गोविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना की सूचना 112 डायल पर पुलिस को मिली। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। भोगांव क्षेत्राधिकार मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने राधेश्याम के परिवार के तीन घायल सदस्यों को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भिजवाया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मारपीट की यह घटना खेत विवाद के बाद हुई है और दोनों ही पक्षों की ओर से मारपीट की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।