मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक चिकन पॉइंट पर शराब के नशे में दबंगई का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने होटल संचालक से अभद्रता करते हुए जबरन धार्मिक नारे लगवाए। इस घटना का वीडियो सामने आया है। घटना रविवार देर शाम का है, जब गोल्डी नाम का व्यक्ति होटल में आया। उसका होटल के एक कर्मचारी से विवाद हो गया। जब होटल संचालक ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो गोल्डी आक्रामक हो गया। उसने होटल संचालक से अभद्रता करते हुए जबरन जय श्री राम के नारे लगवाने की कोशिश की। एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। आरोपी गोल्डी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन आरोपी फरार है। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि ऐसी घटना दोबारा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।