मैनपुरी में जमीन बंटवारे पर भाई-भाई भिड़े, VIDEO:छत से एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, दोनों पक्षों के लोग घायल

Jun 17, 2025 - 12:00
 0
मैनपुरी में जमीन बंटवारे पर भाई-भाई भिड़े, VIDEO:छत से एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, दोनों पक्षों के लोग घायल
मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव भिड़रों में जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दिव्यांग शर्मिला देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी जेठानी विनीता देवी, देवर दलवीर, राजपाल, सुगंधा देवी और दीप्ति उनकी जमीन में जबरन पशु बांधते हैं। 13 जून को विरोध करने पर आरोपियों ने उनके दिव्यांग पति और परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी अपनी छत पर चढ़कर उन पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आरोपी छत से पथराव कर रहे हैं। इस हमले में शर्मिला देवी के परिवार के लोग घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है उनका भी आरोप है कि उनके पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0