मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा छोले भटूरे खाकर साइकिल से घर लौट रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। पड़रिया गांव निवासी लवकुश (10) पुत्र जगवीर सिंह दोपहर करीब 12:45 बजे पड़रिया चौराहे पर मैनपुरी रोड स्थित प्रतीक्षालय के पास लगी छोले भटूरे की ठेल से खाना खाकर अपने घर जा रहा था। मैंन चौराहे पर औंछा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने लवकुश को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से करीब एक किलोमीटर दूर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। औंछा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मलावन से टोल बचाने के लिए ट्रक चालक औंछा, पड़रिया और कुरावली होते हुए निकलते हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इन मार्गों पर ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।