मैनपुरी में एक विवाहिता ने जहरीले पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम मंछना का है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मृतका की पहचान मंछना निवासी कुलदीप चतुर्वेदी की पत्नी लक्ष्मी चतुर्वेदी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मैनपुरी के मोहल्ला गाड़ीवान से मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे। मृतका के भाई अक्षय वाजपेई ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर बताया कि लक्ष्मी ने जहरीले पदार्थ खाया था। जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि ससुराल पक्ष ने उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। एलाऊ पुलिस के अनुसार, मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने बताया कि जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार के लोग यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि मृतका ने जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया।