मैनपुरी में दीवाली के त्योहार पर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। जिले में बड़े पैमाने पर नकली सरसों तेल की बिक्री हो रही है। जिससे लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। देर रात सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित राठौर ऑयल की दुकान पर राइस ब्रांड के नाम से दर्जनों ड्रम नकली तेल के उतारे गए हैं। बताया जा रहा है कि यह तेल बाहर से लाकर स्थानीय स्तर पर पैक कर सरसों तेल के नाम पर बेचा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह कारोबार लंबे समय से चल रहा है और दुकानदार ग्राहकों को खुलेआम धोखा दे रहे हैं। त्योहारों के मौके पर खाद्य तेल की मांग बढ़ने का फायदा उठाकर मिलावटखोरों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। आमजन ने प्रशासन और खाद्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल पाठक ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से तेल उतारा जा रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल गोदाम मालिक फरार है। गोदाम को बंद किया गया है और नोटिस चस्पा किया जा रहा है। गोदाम मालिक के आने के बाद तेल के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।