मैनपुरी में सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत:स्कूटी से घर लौटते समय गैस टैंकर ने मारी टक्कर

Sep 18, 2025 - 12:00
 0
मैनपुरी में सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत:स्कूटी से घर लौटते समय गैस टैंकर ने मारी टक्कर
मैनपुरी जिले के भोगांव क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। स्कूटी से घर लौटते समय एक गैस टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, कोतवाली सदर के मोहल्ला चोथीयाना निवासी 36 वर्षीय रंजीत राठौर अपने 11 वर्षीय पुत्र ऋषभ के साथ स्कूटी से मैनपुरी से घर लौट रहे थे। रास्ते में वे पेशाब करने के लिए स्कूटी रोककर किनारे रुके थे।इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गैस टैंकर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रंजीत की मौके पर मौत हो गई थी, तो वहीं ऋषभ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरकर मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0