मैनपुरी में 8 साल की बच्ची की मौत:घर के पास बंबे में मिला शव, सुबह से लापता थी

Jul 19, 2025 - 21:00
 0
मैनपुरी में 8 साल की बच्ची की मौत:घर के पास बंबे में मिला शव, सुबह से लापता थी
मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव ककवाई निवासी सतेंद्र तिवारी की 8 वर्षीय पुत्री नैना का शव बंबे में मिला है। नैना शनिवार सुबह खेलते समय घर से लापता हो गई थी। बच्ची का शव गांव सिमरऊ के एक बंबे में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि नैना मानसिक रूप से कमजोर थी। वह अक्सर घर के पास बहने वाले बंबे के आसपास खेला करती थी। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान और थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0