कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के मुसावली गांव में मोबाइल चार्ज करते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनीता, पत्नी वीरेश, निवासी मुसावली गांव के रूप में हुई है। सुनीता अपने घर पर मोबाइल चार्ज कर रही थी तभी अचानक करंट का झटका लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने घायल सुनीता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सुनीता के भाई देवेन्द्र ने ससुरालीजनों पर दहेज़ के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने और मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सुनीता की शादी लगभग 7 वर्ष पहले हुई थी और उसके दो पुत्र 4 वर्षीय कार्तिक और 8 माह का डिग्गू हैं।