भास्कर न्यूज | बलरामपुर म्यूल बैंक अकाउंट मामले में बलरामपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के दो मामलों में फरार चल रहे आरोपी को 13 जुलाई को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी 26 वर्षीय नितेश पूरी गोस्वामी, ग्राम खजूरी, थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर का रहने वाला है। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। एसपी वैभव बैंकर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को म्यूल अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन और एसडीओपी याकुब मेमन के पर्यवेक्षण में बलरामपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यापारिक बैंकों में खोले गए खातों का तकनीकी विश्लेषण किया गया। जांच में सामने आया कि इन खातों का उपयोग देश के अलग-अलग राज्यों में साइबर फ्रॉड और धोखाधड़ी से कमाए गए पैसों के अवैध लेन-देन, जमा और निकासी में किया गया। बलरामपुर थाना में आरोपी के खिलाफ धारा केस दर्ज किया गया है। अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। नितेश को न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जल्दी रुपए कमाने के लालच में अपने साथियों के साथ मिलकर यह अपराध कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से धोखाधड़ी से कमाए गए रुपए से खरीदी गई एक ब्रेजा कार जब्त की है।