“याद तुम्हें तो होगा” पुस्तक का लोकार्पण:प्रयागराज में युवा कवि शिवम भगवती ने लिखी है यह पुस्तक

Aug 18, 2025 - 21:00
 0
“याद तुम्हें तो होगा” पुस्तक का लोकार्पण:प्रयागराज में युवा कवि शिवम भगवती ने लिखी है यह पुस्तक
युवा कवि, लेखक और गीतकार शिवम भगवती की नई पुस्तक “याद तुम्हें तो होगा” का लोकार्पण आज सोमवार को शहर के एक होटल में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई रहे। उन्होंने कहा, युवा यदि ऐसी ही रचनात्मक कार्यों को करते हैं तो निश्चित ही उनकी सकारात्मक सोच समाज के सामने आएगी। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मृत्युंजय राव परमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने शिवम् भगवती की काव्य संकलन से चयनित कविता के माध्यम से किताब में लिखी कविता में साहस और उत्साह के वर्णन को उद्धृत किया। उन्होंने पुस्तक के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की। कवि संदीप शुक्ला ने कहा कि जब कवि खेतों से लेकर संसद और प्रतिष्ठित संस्थानों तक कविताएं ले जाता है तो उसकी रचनाएं समाज में सकारात्मक परिवर्तन का हथियार बनती हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रौनक गुप्ता डिविजनल हेड सिविल डिफेंस की उपस्थिति रही। हर कवि को लिखनी चाहिए अपनी पुस्तक समारोह की अध्यक्षता जनकवि प्रकाश ने की और कहा कि हर कवि को अपनी पुस्तक प्रकाशित करनी चाहिए क्योंकि पुस्तकें, लेखक के अस्तित्व को जीवन के बाद भी जीवित रखती हैं। इस मौके पर बांके बिहारी पांडे ने शिवम भगवती के छात्र जीवन से ही साहित्य और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, जबकि रौनक गुप्ता ने उन्हें साहित्य व समाज सेवा में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यकम में सौरभ कृष्ण शास्त्रीय, मनोज गुप्ता, सुनील कुमार पांडे, नदी पुरुष डॉ. समाज शेखर, कवि पीयूष मिश्रा, राधेश्याम भारती, भरत कुमार सिंह, दीपा श्रीवास्तव, अभिनव द्विवेदी, योगिता सिंह, आयूष प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रिया व प्रियांशु श्रीवास्तव ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0