फिरोजाबाद में एक 28 वर्षीय मजदूर युवक का शव तालाब किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नगला रामकुंवर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। पंकज मंगलवार शाम को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की। उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां भी पता किया। जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस चौकी में सूचना दी। बुधवार सुबह ग्रामीणों को सड़क किनारे स्थित तालाब के पास युवक का शव मिला। सूचना पाकर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला अंबरीश कुमार और थानाध्यक्ष राकेश गिरी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।