मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों का आरोप है कि उसे पड़ोसियों ने पीटा। पड़ोसी उसे तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र की मंडी पुलिस चौकी इलाके के सुमौला टीला निवासी राजाराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पुत्र की पड़ोसियों ने उस समय पीट पीटकर हत्या कर दी जब वह घर के दरवाजे पर अपनी बहन के साथ खड़ा था। राजाराम का आरोप है कि पड़ोसियों ने पहले घर के सामने सड़क पर पिटाई की फिर घर के अंदर कमरे में बंद कर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। इन पर लगा आरोप राजाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बेटे मनसुखा की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लज्जा,उसके बेटे मनीष,सूरज,विष्णु,पुष्पा पत्नी रूप बसन्त,उमेश,सुमित,रूप बसन्त के अलावा 8 अज्ञात लोगों पर लगाया है। राजाराम का आरोप है कि इन लोगों ने उसको तब तक मारा जब तक कि वह मर नहीं गया। इसके अलावा आरोपी राजाराम को भी धमकियां दे रहे हैं। बहन के सामने की पिटाई मृतक मनसुखा की बहन मनीषा ने बताया कि भाई बहन रात को घर के दरवाजे के बाहर खड़े बात कर रहे थे। भाई कह रहा था कि वह शादी में उसे बहुत अच्छे उपहार देगा। यह सुनते ही पड़ोसी आग बबूला हो गए और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करने वाले उसके भाई मनसुखा को पीटना शुरू कर दिया। मनीषा ने बताया कि उसने रोकने की कोशिश की लेकिन उसकी एक न चली। पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमॉर्टम हाउस मनसुखा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पिता से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।