युवक को घर के बाहर से उठाया:विरोध करने पर परिजनों की भी पिटाई, थाने में कार्रवाई के लिए पहुंचे

Oct 23, 2025 - 12:00
 0
युवक को घर के बाहर से उठाया:विरोध करने पर परिजनों की भी पिटाई, थाने में कार्रवाई के लिए पहुंचे
अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के खालीस बाहरपुर गांव में बीती रात एक युवक को उसके घर के बाहर से उठाकर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। जब युवक के परिजन उसे बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक की पहचान अरविंद दुबे पुत्र हरिश्चंद्र दुबे के रूप में हुई है। अरविंद के अनुसार, रात करीब 10 बजे वह अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी गांव के राजेंद्र सिंह, अमर बहादुर सिंह, सौरभ सिंह और आदर्श सिंह सहित कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे। वे अरविंद को जबरन अपने साथ महारानी स्थान पर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की। इसी दौरान किसी ने अरविंद के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर दी। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित अरविंद के चचेरे भाई अनिल दुबे ने थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि रात में लड़ाई-झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन घटना संज्ञान में है और मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0