बहराइच जिले के फखरपुर इलाके में एक युवक पर दो नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर खेत में फरार हो गए। इस हमले में युवक की नाक और गले पर चोटें आई हैं। फखरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना उमरी दहलो ग्राम निवासी विशाल मिश्रा (लगभग 20 वर्ष) के साथ हुई। विशाल गोसाईगंज चौराहे से पैदल अपने घर जा रहे थे। रास्ते में खेत में छिपे दो नकाबपोशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। विशाल के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख दोनों हमलावर खेत की ओर भाग गए। ग्रामीणों ने देर रात तक उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। घटना की सूचना मिलने पर फखरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें युवक पर हमले की जानकारी मिली है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।