आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान राजेश कुमार निवासी थाना सिधारी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और करीब 3.50 लाख रुपए से अधिक कीमत के चोरी के सामान बरामद किए हैं। मुठभेड़ उस समय हुई जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, जिस पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। लालगंज सर्किल के क्षेत्राधिकारी भूपेश कुमार पांडे ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वह अपने साथियों संदीप कुमार और आदित्य कुमार के साथ मिलकर गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। ये आरोपी रात के समय दुकानों और घरों के ताले काटकर चोरी करते थे और सामान को नदी किनारे बोरी में छिपाने के बाद वाहनों से बिक्री के लिए ले जाते थे। गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ आजमगढ़ के निजामाबाद, रानी की सराय, मुबारकपुर और महानगर थाना क्षेत्रों में कुल 10 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पढ़ें पूरी खबर...
नोएडा के सिनेमा हॉल में दो पक्षों में मारपीट, कुर्सी से उठाया और थप्पड़ मारा नोएडा के गुलशन मॉल में फिल्म देखने आए 2 गुटों के युवकों के बीच मारपीट हो गई। घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई देता है कि सिनेमा हॉल के अंदर ही कुछ युवकों के बीच मारपीट हो रही है। इस दौरान 2 युवकों को कुर्सी से खींचकर उठाया जाता है और कई लोग उन्हें थप्पड़ मारते नजर आते हैं। इसके बाद उन्हें बाहर लेकर जा रहे हैं। वीडियो में गाली-गलौज की आवाजें सुनाई दे रही हैं, वहीं कुछ युवतियों की चीख-पुकार भी सुनाई पड़ती है। यह घटना नोएडा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 स्थित गुलशन मॉल की बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर... विधानसभा अध्यक्ष महाना ने विधायकों की बुलाई बैठक; 19 दिसंबर शीतकालीन सत्र यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा। विधान परिषद और विधानसभा सचिवालय की ओर से 19 दिसंबर से सत्र शुरू करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। विधानसभा में पहले दिन घोसी विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। फिर कार्यवाही स्थगित की जाएगी। इससे पहले 18 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी, इसमें विधानसभा के सत्र संचालन का एजेंडा तय किया जाएगा। विधानसभा की विधिवत कार्यवाही 22 दिसंबर सोमवार से शुरू होगा, सत्र 24 दिसंबर तक चलने की संभावना है। सरकार की ओर से 22 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 का दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जा सकता है। कर्मचारियों की हड़ताल पर 6 महीने की रोक, योगी सरकार ने एस्मा लागू किया यूपी की योगी सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की संभावित हड़ताल को देखते हुए पूरे राज्य में एस्मा (उत्तर प्रदेश आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम, 1966) लागू कर दिया है। यह सभी सरकारी विभागों, निगमों और प्राधिकरणों पर 6 महीने के लिए लागू रहेगा। इसके तहत कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकता है। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज ने एस्मा लागू करने का आदेश दिया है। इसके तहत, हड़ताल शुरू करने, उसमें भाग लेने या जारी रखने वाले व्यक्ति को 6 महीने तक की जेल या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। वहीं, जो कोई जानबूझकर ऐसी हड़ताल को वित्तीय सहायता देता है, उसे 1 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकता है। दरअसल, एस्मा एक कानून है जो आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, परिवहन जैसे विभागों में हड़ताल या काम बंदी को रोकने के लिए बनाया गया है। यह आमतौर पर 6 महीने के लिए लागू किया जाता है। जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले जून में सरकार ने 6 महीने के लिए एस्मा लगाया था। अब इसकी अवधि फिर से बढ़ा दी है। फर्रुखाबाद में डंपर ने महिला शिक्षामित्र को कुचला, ड्यूटी पर जा रही थी, हाईवे पर मांस के टुकड़े बिखरे फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाईवे पर डंपर ने स्कूटी सवार शिक्षामित्र को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बघार के पास हुई। मृतक की पहचान फर्रुखाबाद शहर के एसएआर कोल्ड के निकट निवासी अर्चना (38) के रूप में हुई है। अर्चना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थीं और स्कूटी से अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं। पढ़ें पूरी खबर...