यूपी की बड़ी खबरें:गोरखपुर में बेकरी दुकानदार की गर्दन पर चढ़े, पीटा; लड़की बेहोश हुई

Oct 23, 2025 - 09:00
 0
यूपी की बड़ी खबरें:गोरखपुर में बेकरी दुकानदार की गर्दन पर चढ़े, पीटा; लड़की बेहोश हुई
गोरखपुर में बेकरी की दुकान पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दुकान मालिक सुमित कुमार चौरसिया, उनकी मां और बहन को पीट दिया गया। एक लड़की जो बेकरी से सामान खरीदने आई थी, घायल होकर बेहोश हो गई। महिलाओं ने बचाव में कोल्ड-ड्रिंक की बोतलें चलाकर खुद को बचाने की कोशिश की। करीब 20 मिनट तक दुकान में अफरा-तफरी मची रही। घटना का पूरा वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है। घटना बेलीपार क्षेत्र में कसिहार चौराहा स्थित चौरसिया बेकरी पर सोमवार रात की है। सुमित चौरसिया के अनुसार, पुराने विवाद को लेकर कसिहार गांव के ही 6-7 लोग दुकान पर चढ़ आए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकान की कुर्सियां तोड़ दीं, काउंटर से चार हजार रुपए निकाल लिए और परिवार के साथ मारपीट की। सुमित के सिर पर गंभीर चोट आई है। पढ़ें पूरी खबर... मेरठ में गोदाम में लगी भीषण आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू मेरठ में बुधवार रात गढ़ रोड स्थित सराय मोड़ के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई। रात करीब 10 बजे गोदाम से धुआं और लपटें उठती देख लोगों ने शोर मचाया। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। एफएसओ राम कृपाल सिंह छह फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। गोदाम मालिक कपिल गुप्ता और गौरव गुप्ता हैं। आग लगने के समय गोदाम बंद था। दमकल कर्मियों ने पहुंचते ही गोदाम का दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का अभियान शुरू किया, लेकिन भीतर रखे सामान के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। पढ़ें पूरी खबर... ​​​​​वाराणसी से खजुराहो तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, विंध्याचल-चित्रकूट में स्टॉपेज वाराणसी से चित्रकूट होते हुए खजुराहो के बीच अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी है। यह ट्रेन विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट, बांदा और महोबा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। ट्रेन 441 किलोमीटर की दूरी सिर्फ साढ़े सात घंटे में तय करेगी। यह जानकारी मध्य प्रदेश के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की। उन्होंने ट्रेन की समय सारिणी और रेल मंत्री का पत्र जारी करते हुए कहा कि यह वंदे भारत सेवा बुंदेलखंड की जनता के लिए दीपावली का तोहफा है। यह नई ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी और वाराणसी से खजुराहो तक तीर्थ स्थलों को आपस में जोड़ेगी। जारी टाइम टेबल के अनुसार, ट्रेन सुबह 5 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होकर विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा होते हुए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर खजुराहो से चलकर रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। हालांकि, इसके संचालन की सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0