यूपी की बड़ी खबरें:नोएडा की निक्की हत्याकांड में पुलिस को मिला गुम मोबाइल; घटना के बाद से गायब था

Sep 23, 2025 - 12:00
 0
यूपी की बड़ी खबरें:नोएडा की निक्की हत्याकांड में पुलिस को मिला गुम मोबाइल; घटना के बाद से गायब था
निक्की हत्याकांड की जांच कर रही ग्रेटर नोएडा की कासना पुलिस को निक्की का गुम हुआ मोबाइल मिला है। मोबाइल रुपबांस गांव में निक्की के परिजनों के पास से मिला। ये मोबाइल घटना के बाद से गायब था। जिसको लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थी। विपिन के परिजनों ने कहा था कि निक्की की बहन कंचन अपने साथ मोबाइल लेकर गई है। मोबाइल की तकनीकी जांच की जा रही है। हालांकि प्राथमिक जांच में मोबाइल से घटना से संबंधित कोई तथ्य नहीं मिला है। इसलिए डेटा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर उदयपुर फाइल्स के बाद संभल फाइल्स का विरोध; सपा सांसद बर्क बोले- ऐसी फिल्मों पर रोक लगे, समाज को तोड़ने का कर रही काम उदयपुर फाइल्स के बाद संभल फाइल्स बनने की चर्चा के बाद संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सांसद ने कहा- ऐसी फिल्मों के निर्माण और प्रदर्शन पर रोक लगे, जो लोगों को धर्म और जाति के नाम पर विभाजित करती हैं। बर्क मंजिल पर सांसद ने कहा- फिल्मों का असली मकसद समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देना होना चाहिए, लेकिन अगर उनका उपयोग राजनीति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने के लिए किया जाएगा तो यह देशहित में नहीं है। हमें अफसोस है कि आजकल फिल्में समाज को जोड़ने की बजाय तोड़ने का काम कर रही हैं। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में निकाला 'I Love Muhammad' जुलूस, FIR; बिना अनुमति जुलूस निकालने पर हुई कार्रवाई वाराणसी के सिगरा थानाक्षेत्र के लल्लापुरा इलाके में बिना अनुमति के पोस्टर-डीजे लेकर धर्म विशेष के लोगों की ओर से जुलूस निकाले जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस जुलूस का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक 'I Love Muhammad' का पोस्टर लहरा रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि दो दिन पहले इसी तरह का एक जुलूस जैतपुरा थाना क्षेत्र में निकाला गया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने जुलूस को रोका था और कई को हिरासत में लेकर हिदायत देने के बाद छोड़ दिया था। पढ़िए पूरी खबर मुजफ्फरनगर हाईटेंशन लाइन के खंबे पर चढ़ा प्रेमी; जान देने की दी धमकी, प्रेमिका पहुंची तब उतरा मुजफ्फरनगर में शादी की बात नहीं मानने से नाराज होकर एक युवक हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया। वह अपनी प्रेमिका से मिलने की जिद पर अड़ा रहा। बोला- मैं यहां से कूदकर जान दे दूंगा। परिवार वाले युवती का दूसरी जगह रिश्ता तय करना चाहते हैं। युवक अर्जुन का भाई अशोक और भाभी ने उसे समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक को काफी देर तक समझाया लेकिन नहीं माने पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए युवती को मौके पर बुलाया। इसके बाद उसके समझाने के बाद युवक उतरा। कासमपुर गांव में पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पढ़िए पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0