यूपी की बड़ी खबरें:अमेठी में रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलटा, बॉल्टी डिब्बों में तेल भरने को मची लूट

Jun 3, 2025 - 12:00
 0
यूपी की बड़ी खबरें:अमेठी में रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलटा, बॉल्टी डिब्बों में तेल भरने को मची लूट
अमेठी में मंगलवार सुबह 8 बजे एक रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे बाद हजारों लीटर रिफाइंड ऑयल सड़क किनारे खेत में जाकर भर गया। घायल ड्राइवर को मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। टैंकर के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी, डिब्बे और कंटेनर लेकर पहुंच गए और तेल भर-भरकर अपने घर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और यातायात सामान्य कराया। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में बीच सड़क भैंस उतारने पर विवाद, नकाबपोश बदमाशों ने दहशत फैलाने को कई राउंड फायर किए मेरठ के मवाना में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक या दो दिन नहीं बल्कि 15 राउंड से ज्यादा बार फायर किया गया। फायरिंग का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मुबारिकपुर गांव में प्रदीप नामक व्यक्ति के घर पर पशुओं का चारा आदि उतारा जा रहा था। तभी गांव के युवकों का वहां से गुजरते हुए गाड़ी घर के सामने खड़ा करने की बात पर विवाद हुआ। इसके बाद वो युवक बाइक पर आए और फायरिंग कर दी। इसी का एक वीडियो भी सामने आया है। मामले में तीन टीमें जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। पढ़िए पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0