मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से कानपुर जा रही बस पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। मंगलवार की देर रात प्राइवेट बस संख्या UP 78 DT 8635 नोएडा से कानपुर जा रही थी। इसमें 40 लोग सवार थे। बस रात करीब 2 बजे थाना बलदेव क्षेत्र मिल माइल स्टोन 131 को पार कर आगे बढ़ी, तभी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस में सवार 40 में से 13 यात्री घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर... घर के बंद पड़े बाथरूम में मिला युवक का शव:4 दिन पहले दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी, नजीराबाद पुलिस जांच में जुटी कानपुर में लापता मंदिर प्रबंधक के भाई का शव घर पर बाथरूम में पड़ा मिला। मंदिर प्रबंधक के बड़े भाई ने 4 दिन पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार को बदबू आने पर परिजनों को जानकारी हुई। सूचना पर नजीराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जवाहर नगर में सप्पू पाठक परिवार के साथ रहते हैं, जहां छोटा भाई सुधीर पाठक उर्फ डब्बू (45) भी रहता था। सप्पू घर के पास ही बने शनिदेव मंदिर के प्रबंधक हैं। 23 सितंबर को सप्पू का छोटा भाई सुधीर लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता न चलने पर सप्पू ने 26 सितम्बर को नजीराबाद थाने में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पढ़ें पूरी खबर आजमगढ़ में मंदिर की धर्मशाला पर बुलडोजर चला:ग्रामीणों के आक्रोश के बाद जांच कमेटी गठित, डीएम बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगी आजमगढ़ में मंगलवार की देर शाम 104 वर्ष पुराने मंदिर की धर्मशाला पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई निजामाबाद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता के आदेश पर की गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और लालगंज के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई का विरोध किया। मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है। पढ़ें पूरी खबर...