दैनिक भास्कर की टीम ने लगातार 30 दिनों तक इन्वेस्टिगेशन स्टोरी पब्लिश कर बड़े खुलासे किए। यूपी के इतिहास में यह पहली बार हुआ। इनमें रिश्वत और घूस लेते अफसरों, कर्मचारियों, ड्यूटी के समय पर खुद का अस्पताल चलते सरकारी डॉक्टरों, नेताओं के कॉलेजों में बगैर परीक्षा पास होने की गारंटी देने वालों, ब्लैक में खाद बेचने वालों, पटाखों की तस्करी कराने वालों को बेनकाब किया। इन स्टोरीज को जहां लोगों ने खूब सराहा, वहीं शासन-प्रशासन को कड़ा एक्शन लेना पड़ा। अब तक 15 मामलों में कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी गई। 6 अफसरों और 7 कर्मचारियों को हटाया गया। बिजली विभाग के जेई, पुलिस चौकी इंचार्ज, CMO ऑफिस के बाबू को सस्पेंड किया गया। इसके अलावा स्टिंग में कैमरे में कैद हुए 4 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया। अब जानिए, किस इन्वेस्टिगेशन स्टोरी पर क्या एक्शन हुआ सिपाही सस्पेंड, पोस्टमॉर्टम हाउस कर्मचारी बर्खास्त
दैनिक भास्कर ने अपने इन्वेस्टिगेशन में यूपी में लाशों का सौदा करने वालों को बेनकाब किया था। प्रशासन ने इस पर एक्शन लिया। बरेली स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ विश्राम सिंह ने पोस्टमॉर्टम हाउस में संविदा पर तैनात कर्मचारी सुनील को नौकरी से निकाल दिया। वहीं, बरेली कोतवाली में तैनात सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया। ये कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य ने की। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच के लिए एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ एलआईयू विजय राणा और मुख्य चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम बनाई है। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... भास्कर के कैमरे पर कैद हुई थी डील
हमें दलालों से पता चला था कि यूपी के कुछ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज MBBS की मान्यता बनाए रखने के लिए लावारिश लाशों को खरीद रहे हैं। जबकि, किसी भी व्यक्ति या उसके रिश्तेदार की सहमति के बगैर उनकी देह मेडिकल कॉलेज को नहीं दी जा सकती। अगर ऐसा किया जाता है तो यह गैरकानूनी है। हमने यहां से इन्वेस्टिगेशन शुरू किया कि मेडिकल कॉलेजों को लाशें बेच कौन रहा? इसमें सबसे पहले जो नाम आया, वह जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस का था। हमें पता चला कि बरेली जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को लाश बेचते हैं। जब हमने इनसे बात की तो हमारी बातों में लाशों के ये कारोबारी फंसते चले गए। हमने हिडन कैमरे में इनकी सौदेबाजी कैद कर ली। एक लाख की घूस मांगने वाला JE सस्पेंड, 2 बर्खास्त
सिद्धार्थनगर में हमारे स्टिंग में बिजली विभाग का JE जितेंद्र दुबे एक लाख रुपए की घूस लेते कैमरे में कैद हुआ था। इसके बाद हुए एक्शन में JE दुबे को सस्पेंड कर दिया। उसका साथ देने वाले लाइनमैन संजय कुमार और मीटर रीडर सुनील मिश्रा को बर्खास्त कर दिया। दोनों आउटसोर्स कर्मचारी थे। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... पटाखों की तस्करी कराने वाला चौकी इंचार्ज सस्पेंड
सिद्धार्थनगर में खुनुवां-नेपाल बॉर्डर पर पटाखों की तस्करी कराने वाले चौकी इंचार्ज सुधीर त्रिपाठी को एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने सस्पेंड कर दिया। यहां हमने इन्वेस्टिगेशन कर बताया था कि कैसे पटाखों की तस्करी कर नेपाल भेजे जा रहे हैं? यहां से गुजरने वाली गाड़ियों से 200 रुपए प्रति गाड़ी रुपए वसूले जा रहे। इसके बाद ये बड़ा एक्शन हुआ। एसपी ने क्षेत्राधिकारी सदर ट्रेनी आईपीएस विश्वजीत सौरयान को जांच के आदेश दिए हैं। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... पासपोर्ट ऑफिस में रिश्वत लेने वाले अफसर हटाए
यूपी के पासपोर्ट दफ्तर में रिश्वत लेने वाले अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। APO (असिस्टेंट पासपोर्ट आफिसर) का चार्ज संभाल रहे ग्रांट अफसर विनय मिश्रा सहित तीन अधिकारियों संजय और अरुणेश को गोरखपुर पासपोर्ट दफ्तर से तत्काल हटा दिया गया। इसके अलावा TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के अफसर प्रतीक मिश्रा को हटाने के लिए भी RPO (रीजनल पासपोर्ट ऑफिस) की ओर से TCS को निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं, यहां अफसरों की दलाली करने वाले सिक्योरिटी गार्डों को भी हटा दिया गया है। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... इन अफसरों की जगह गोरखपुर पासपोर्ट ऑफिस में नए अफसरों की तैनाती कर दी। RPO की एक 3 सदस्यीय जांच टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह टीम गोरखपुर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचकर अफसरों का बयान भी दर्ज कर चुकी है। पूरी जांच रिपोर्ट RPO के जरिए विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी। RPO शुभम सिंह खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर इन अफसरों का नौकरी से हटना तय है। यह पूरी कार्रवाई विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के निर्देश पर हुई है। विदेश राज्य मंत्री ने सेक्रेटरी लेवल के अफसर को पूरे देश के पासपोर्ट दफ्तरों में चल रहे इस तरह के भ्रष्टाचार का रिव्यू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, अफसरों से सेटिंग कर दलाली करने वालों के खिलाफ पासपोर्ट डिपार्टमेंट FIR करा रहा है। दलालों के नाम की लिस्ट डिपार्टमेंट ने गोरखपुर पुलिस को सौंप दी है। फार्मासिस्ट की डिग्री किराए पर देने के मामले में बाबुओं के खिलाफ जांच
हमारे स्टिंग में यह बात सामने आई थी कि फार्मासिस्ट अपनी डिग्री किराए पर दे रहे हैं। इसमें हमने तीन फार्मासिस्टों से कैमरे पर बात की। फार्मासिस्टों ने बाकायदा 30 से 40 हजार में अपनी डिग्री देने की बात की थी। इस मामले में सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने ड्रग ऑफिस के बाबुओं पर कार्रवाई के लिए जवाब-तलब किया है। साथ ही इसमें संलिप्त बाबुओं की जांच कराई जा रही है। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... महिला डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश
हमने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का हाल जानने के लिए रात में पड़ताल की थी। इसके लिए राजधानी के 4 सीएचसी केंद्रों का इन्वेस्टिगेशन किया था। इसमें अधिकतर केंद्रों पर रात में कोई भी महिला डॉक्टर नहीं मिली थी। इन केंद्रों पर बिना महिला डॉक्टर के ही नर्सों के भरोसे प्रसव कराया जा रहा था। खबर का संज्ञान लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक आरपी सिंह सुमन ने प्रदेश के सभी सीएचसी पर रात में महिला डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। सीएचसी प्रभारियों से जवाब-तलब किया। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... कैमरे पर पैसा मांगने वाले बाबू हटाए गए, लेखपालों को नोटिस
काम के बदले पैसा मांगने वाले बाबुओं को उनके काम से हटा दिया गया है। हमारे हिडन कैमरे पर कई कर्मचारी रिश्वत की मांग करते हुए कैद हुए थे। एसडीएम सदर मनोज सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार सदर और चिनहट के यहां जिन बाबुओं का वीडियो पैसा मांगते दिखा था, उन्हें हटा दिया गया है। इसके साथ ही वीडियो की समुचित जांच की जा रही, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... पुलिस ने बंद कराए फर्जी बाबाओं के दरबार, तांत्रिक-सोखाओं की बनी लिस्ट
यूपी में फर्जी बाबाओं के स्टिंग ऑपरेशन के बाद कुशीनगर और महराजगंज जिले में चलने वाले इन बाबाओं पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। पुलिस में सिर्फ इन बाबाओं के फर्जी दरबार ही नहीं बंद करा दिए, बल्कि इन बाबाओं के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए इन्हें पाबंद कर दिया। इसके अलावा कुशीनगर, महराजगंज और गोरखपुर जिले में पुलिस ने ऐसे तांत्रिक-सोखाओं की लिस्ट भी तैयार कराई है, जो लोगों में अंधविश्वास पैदा कर अपने दरबार चला रहे थे। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... इन तीनों जिलों में पुलिस कप्तानों के निर्देश पर थानावार तांत्रिकों की लिस्ट तैयार हुई है। जिससे अगर कोई अप्रिय घटना होती है, तो इन्हें पकड़कर इनपर कार्रवाई करना आसान हो। इस जांच के दौरान पुलिस ने यह भी डाटा तैयार किया है कि किन बाबाओं के रजिस्ट्रेशन हैं और किसके नहीं? अब तक गोरखपुर पुलिस ने जहां 259 बाबाओं की लिस्ट तैयार की है। वहीं, कुशीनगर में 184 और महराजगंज जिले में 93 तांत्रिक-सोखा अब तक पुलिस ने चिह्नित किए हैं। इसके अलावा जिन बाबाओं का भास्कर ने स्टिंग ऑपरेशन किया था। उन बाबाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें यह हिदायत भी दी है कि अगर दोबारा उन्होंने अंधविश्वास की दुकान सजाई तो पुलिस उनके खिलाफ केस भी दर्ज करेगी। यूपी में दांत-हड्डी के डॉक्टर उगा रहे बाल
कानपुर के सीएमओ हरि दत्त नेमी ने बताया पहले जो दो मौत हुई थीं उसमें पुलिस के जरिए रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस को डिटेल भेज दी। अभी कोई और मामला आएगा तो दिखवाएंगे। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... यूपी में CMO ऑफिस में रिश्वत मामले में बाबू सस्पेंड
एटा के CMO ऑफिस में रिश्वतखोरी को लेकर हमने बड़ा खुलासा किया था। यहां दलालों-बाबुओं का दलाली और रिश्वतखोरी का पूरा नेटवर्क कैमरे में कैद किया था। एटा सीएमओ ने बताया बाबू दीपक पांडे को सस्पेंड करके जलेसर सीएससी पर अटैच कर दिया गया है। वहीं, स्टेनो मुकेश को स्टेनों के पद से हटा दिया गया है। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... क्लिनिक चला रहे सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ जांच
रानी अवंती बाई लोधी स्वशासकीय राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि तीनों डॉक्टर को नोटिस दे दिए गए हैं। इनकी जांच करने के लिए वाइस प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई है। जांच पूरी होने के बाद में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इन्वेस्टिगेशन की पूरी खबर पढ़ें... ----------------- भास्कर इन्वेस्टिगेशन की ये खबरें भी पढ़ें- यूपी में 5500 रुपए में कट्टा:मिठाई की दुकान और शॉपिंग मॉल में बिक रहे, तस्कर बोला- 75 हजार में रिवॉल्वर ये है देसी कट्टा… 6 हजार रुपए मांगे हैं, लेकिन 5500 रुपए में लगा देंगे। ये नया है भैया… चला नहीं है। देखो… मैं बताऊं तुमको, ये चलने के बाद सेट हो जाएगा। 1-2 बार चलने के बाद बढ़िया हो जाएगा। यह कहना है अवैध हथियारों के तस्कर अंकित का। ये कासगंज जिले के भरगैन गांव में मिठाई की दुकान में देसी कट्टा बेच रहा। इसने पहले रेट बताए, फिर यह भी बताया कि मेन तस्कर कौन है? ये केवल कासगंज में हो रहा है, ऐसा नहीं है। यूपी के कई जिलों में आसानी से कट्टे, पिस्टल, रिवॉल्वर मिल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर यूपी में अफसरों को रुपए की पुड़िया दो…पासपोर्ट बनवाओ:कैमरे पर लिए ₹2000, रिजेक्ट एप्लिकेशन अप्रूव पासपोर्ट दफ्तरों पर चलने वाली दलाली और यहां तैनात विदेश मंत्रालय के अफसरों के रुपए लेने के मामले को एक्सपोज करने के लिए दैनिक भास्कर टीम ने गोरखपुर पासपोर्ट ऑफिस में एक महीने तक इन्वेस्टिगेशन किया। जिस फाइल में कमी बताकर यहां के अफसर ने रिजेक्ट किया, उसी फाइल को APO ने अगले दिन 2 हजार रुपए लेकर अप्रूव कर दिया। पढ़ें पूरी खबर यूपी में चल रहे अफ्रीकन-रशियन गर्ल्स के सेक्स रैकेट:स्पा सेंटर्स में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर कस्टमर्स फंसा रहे; देखें स्टिंग अफ्रीकन… रशियन… थाई… ये लड़कियां जिस्मफरोशी के लिए खुद की नुमाइश कर रही हैं। यूपी में स्पा सेंटर की आड़ में इंडियन और थाई गर्ल्स से वैश्यावृत्ति कराना आम बात है। अब इन स्पा सेंटरों में काम्पिटिशन इतना बढ़ गया कि ये कस्टमर्स को फंसाने के लिए अफ्रीकन और रशियन गर्ल्स का सेक्स रैकेट चला रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर गली-चौराहे तक इनके एजेंट एक्टिव हैं, जो लड़कियां उपलब्ध करा रहे। पढ़ें पूरी खबर