कासगंज के भोपालपुर निवासी अंकित यादव ने पीडीए के लिए प्रदेश व्यापी साइकिल यात्रा शुरू की है। उन्होंने 2 जून से यह यात्रा आरंभ की है। वह उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों और 18 मंडलों का भ्रमण करेंगे। अंकित की साइकिल पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा है। साइकिल के आगे एक प्लेट पर 'आल यूपी पीडीए यात्रा' लिखा हुआ है। वह प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। मंगलवार की रात को वह फर्रुखाबाद पहुंचे। बोले- समाज को एकजुट किया जा रहा
अंकित ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पीडीए समाज को एकजुट करना है। उनका कहना है कि वर्तमान सरकार में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। साथ ही लोगों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। वह जिस भी जिले में पहुंचते हैं, वहां के जिलाध्यक्ष या अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करते हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए की जा रही है।