यूपी टी-20 लीग में गौर गोरखपुर लॉयंस ने पहली जीत दर्ज की।गोरखपुर टीम ने आसानी से नोएडा किंग्स को 14 रन से पराजित किया। गोरखपुर के 188 रनों के जवाब में नोएडा की टीम 172 रन बना सकी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नोएडा किंग्स के कप्तान शिवम चौधरी ने टॉस जीता और गोरखपुर को बल्लेबाजी का मौका दिया। नोएडा के तेज गेंदबाजों ने 30 रन पर दो विकेट ले लिये। अनुभवी बल्लेबाज अक्षदीप नाथ ने एक छोर संभाला और 33 गेंदों पर चार चौके, एक छक्के की सहायता से 42 रन की पारी खेली। इनकी बदौलत खड़ा किया स्कोर प्रिंस यादव (12 गेंदों पर 28 रन), हरदीप सिंह (16 गेंदों पर 30 रन) और शिवम शर्मा (13 गेंदों पर नाबाद 25) ने उपयोगी पारियां खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गोरखपुर ने सात विकेट खोकर 186 रन बनाए। युवराज सिंह और जसमेर धनखड़ ने दो-दो विकेट हासिल किए। शुरू में ही लड़खड़ाई नोएडा की पारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की टीम का पहला विकेट 19 रन पर गिर गया। यहां से टीम लड़खड़ाई तो फिर संभल नहीं सकी। नियमित अंतराल टीम के विकेट गिरते रहे। रवि सिंह (30) के बाद प्रियांशु पांडेय ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के जमाकर नोएडा की वापसी कराई। इन बल्लेबाजों के आउट होते ही कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान में नहीं टिक सका। टीम 19.3 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई। वासु वत्स ने चार विकेट चटकाये। अब्दुल रहमान और शिवम शर्मा दो-दो विकेट लिए।