शिवम मावी के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस की बदौलत काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को 50 रन से हरा दिया। शिवम में 54 रन बनाए और 3 विकेट लिए। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में काशी के 176 रनों के जवाब में गोरखपुर की टीम 19.1 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। वहीं, सोमवार को दूसरा मैच लखनऊ फाल्कंस और नोएडा किंग्स के बीच में खेला गया। लखनऊ फाल्कंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले मैच में टॉस जीत कर काशी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 22 रन के योग पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी आउट हो गए। वह प्रिंस यादव का शिकार बने। टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज करन शर्मा ने 19 गेंदों पर 39 रन आतिशी पारी खेली। इसके बाद काशी की पारी लड़खड़ा गई। मात्र 89 रन के योग पर टीम के सात बल्लेबाज आउट हो गए। मावी ने मारे 6 छक्के इसके बाद शिवम मावी ने शिवा सिंह के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 87 रन जोड़े और काशी को बड़े स्कोर तक पहुंचया। आठ विकेट खोकर टीम ने 176 रन बनाए। आतिशी बल्लेबाज मावी ने 21 गेंदों पर छह छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शिवा सिंह 17 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से नाबाद 34 जोड़े। अब्दुल रहमान ने तीन और शिवम शर्मा ने दो विकेट हासिल किए। शिवम में 3 विकेट भी लिए जवाब में गोरखपुर के दोनो सलामी बल्लेबाज मात्र दो रन के योग पर आउट हो गये। यहां से टीम लड़खड़ाई तो संभल नहीं सकी। 19.1 ओवर में 126 रन बनाकर टीम सिमट गई। प्रिंस यादव ने सबसे अधिक 49 और कप्तान अक्शदीप नाथ ने 34 रन बनाए। काशी के लिए शिवम मावी ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अटल बिहारी राय 13 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे।