यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 29 जून से:947 पदों के लिए 4 दिन की परीक्षा, हिंदी और निबंध से होगी शुरुआत

May 27, 2025 - 09:00
 0
यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 29 जून से:947 पदों के लिए 4 दिन की परीक्षा, हिंदी और निबंध से होगी शुरुआत
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई तक प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से 947 पदों पर भर्ती होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल 15,066 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। कुल 1500 अंकों की यह परीक्षा चार दिनों में दो सत्रों में होगी। 29 जून को पहले सत्र में सामान्य हिंदी (150 अंक) और दूसरे सत्र में निबंध लेखन (150 अंक) होगा। 30 जून को सामान्य अध्ययन का पहला और दूसरा प्रश्नपत्र होगा। 1 जुलाई को तीसरा और चौथा प्रश्नपत्र तथा 2 जुलाई को पांचवां और छठा प्रश्नपत्र आयोजित होगा। सामान्य अध्ययन के प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 अंकों का होगा। विशेष रूप से, सामान्य अध्ययन का पांचवां और छठा प्रश्नपत्र उत्तर प्रदेश विशेष होगा। इनमें राज्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का नया समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0