यूपी में स्कूल विलय से बढ़ी परेशानी:पीलीभीत में 128 स्कूल बंद, बच्चों को 3 किमी दूर जाना पड़ रहा स्कूल

Jul 4, 2025 - 12:00
 0
यूपी में स्कूल विलय से बढ़ी परेशानी:पीलीभीत में 128 स्कूल बंद, बच्चों को 3 किमी दूर जाना पड़ रहा स्कूल
उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूल विलय अभियान से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव आया है। पीलीभीत में पहले चरण में 128 प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का विलय कर दिया गया है। इससे कई स्कूलों में ताले लग गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अब दो से तीन किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को धूप और बारिश में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीसलपुर और बिलसंडा में विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने भाजपा विधायक विवेक वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि इस निर्णय को वापस लिया जाए। विलय से हजारों प्रधानाध्यापकों के पद खत्म होंगे। रसोईयाएं बेरोजगार होंगी। छात्र संख्या में कमी आएगी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का स्कूल शिक्षा के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी है। प्रदेश के 822 ब्लॉकों में शिक्षकों ने एकजुट होकर विरोध किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0