यूपी में 28 पीपीएस अफसरों के तबादले:लखनऊ से भी 4 DSP हटे; 3 दिन में 80 PPS बदले गए

May 24, 2025 - 21:00
 0
यूपी में 28 पीपीएस अफसरों के तबादले:लखनऊ से भी 4 DSP हटे; 3 दिन में 80 PPS बदले गए
यूपी डीजीपी हेड ऑफिस ने शनिवार रात 28 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। बीते 3 दिन में 80 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए जा चुके हैं। इसमें ज्यादातर वे हैं, जो या तो लंबे समय से एक ही जिले में रह चुके हैं या फिर उन्होंने खुद अपने ट्रांसफर के लिए अनुरोध किया था। जिन अधिकारियों के शनिवार को तबादले किए गए हैं, उनमें लखनऊ में तैनात 4 पीपीएस अफसर भी शामिल हैं। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी ट्रैफिक अंशु जैन को बागपत भेजा गया है। लखनऊ पीएसी में तैनात अभय नाथ मिश्रा को संतकबीरनगर भेजा गया है। लखनऊ एसएसएफ में तैनात रजनीश कुमार यादव को बलिया, सतर्कता अधिष्ठान में तैनात अजय प्रताप सिंह को आजमगढ़, इटावा में लंबे समय से तैनात नागेंद्र चौबे को सीतापुर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भेजा गया है। इससे पहले गुरुवार को 25 पीपीएस, शुक्रवार को 27 पीपीएस और अब आज 28 पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। तबादलों की एक वजह यह भी तबादलों के पीछे लंबे समय से एक ही पद पर तैनाती और खुद का अनुरोध भी है। इसके अलावा एक वजह यह भी बताई जा रही है कि मौजूदा डीजीपी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में वे रिटायरमेंट से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था के नजरिए से अफसरों का ट्रांसफर कर रहे हैं। अभी कुछ और तबादलों के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वैसे भी यूपी में तबादला नीति लागू की गई है, जो 15 जून तक चलेगी। यानी इस अवधि में तबादले होते रहेंगे। जिन अफसरों के अब तक तबादले किए गए हैं, उनमें कई अधिकारी लंबे समय से एक ही जिले में तैनात थे। इसके चलते उन्हें स्थानांतरित किया गया है। देखें लिस्ट --------------------------------- यह खबर भी पढ़ें यूपी DGP के लिए पहली बार महिला IPS बड़ी दावेदार, राजीव कृष्ण भी रेस में; प्रशांत कुमार को मिल सकती है नई जिम्मेदारी प्रदेश में नए डीजीपी को लेकर एक बार फिर जद्दोजहद शुरू हो गई है। मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार 60 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और इसी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश का अगला डीजीपी कौन होगा? यहां पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0