प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के लिए यूपी योद्धाज पूरी तरह तैयार हैं। टीम ने गुरुवार को लखनऊ के सेंट्रम होटल में अपनी नई योद्धा-थीम वाली जर्सी का अनावरण किया। टीम का पहला मुकाबला 30 अगस्त को विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगू टाइटंस से होगा। टीम आगे बढ़कर जीतेगी लीग पिछले सीजन में प्लेऑफ से चूकने के बाद योद्धाज इस बार ट्रॉफी की दौड़ में मजबूती से शामिल होने का दावा कर रहे हैं।जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने कार्यक्रम में कहा, "हम हर साल यूपी योद्धाज में नए हीरो बनाने का लक्ष्य रखते हैं। इस सीजन में हम और भी हीरो बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारी फिलॉसफी युवा प्रतिभाओं को अवसर देना और दीर्घकालिक टीम बनाना है। हम सकारात्मक माहौल और अटूट प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ेंगे। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर लीग जीतेंगे" सुमित कप्तान, आशु उप कप्तान टीम ने स्टार डिफेंडर सुमित सांगवान को कप्तान और आशु सिंह को उप-कप्तान बनाया है। दोनों खिलाड़ी सीजन 7 से फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं और अब लीडरशिप की जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्य कोच जसवीर सिंह ने टीम की तैयारी पर जोर देते हुए कहा, "हमने अनुभव और नए टैलेंट का संतुलित स्क्वॉड बनाया है। युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के साथ खेलने की आजादी देंगे, जबकि सीनियर उन्हें गाइड करेंगे। हमारी तैयारी शानदार है और मजबूत प्रदर्शन के लिए आश्वस्त हैं।" कप्तान बोले फैंस के लिए रहेगा यादगार सीजन नवनियुक्त कप्तान सुमित सांगवान ने उत्साह जताते हुए कहा, "यूपी योद्धाज का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान है। टीम का भरोसा मैट पर मजबूत परफॉर्मेंस से लौटाऊंगा। हम एकजुट हैं और फैंस के सपोर्ट से यह सीजन यादगार बनाएंगे।" योद्धाज ने 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिससे कोर मजबूत है। नीलामी में महत्वपूर्ण खिलाड़ी जोड़े गए, जैसे रेडर भारत हुडा और डिफेंडर मोहित। इसके अलावा, युवा योद्धाज (डेवलपमेंट यूनिट) से 6 खिलाड़ियों को प्रमोट किया गया। ये खिलाड़ी यूपी योद्धाज अकादमी से आते हैं।