गाजियाबाद के रफीकाबाद डासना क्षेत्र में दीपावली की छुट्टियों के दौरान एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार छुट्टी मनाने अपने रिश्तेदारों के घर गया हुआ था। इसके कारण उनका घर लगभग दो दिनों से बंद था। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर घर में सेंध लगाई। चोर घर की छत पर बनी लोहे की जाली काटकर अंदर घुसे। उन्होंने घर में रखे सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। कुल 25 तोले सोना चोरी हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। जेवरात के अलावा, घर में रखी नकदी भी चोरी हुई है। पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर गुल्लक से लगभग 45 हजार रुपये ले गए। इसके अलावा अलमारी में रखे 30 हजार रुपये और कुछ चांदी के आभूषण भी गायब हैं। घर लौटने पर जब परिवार ने घर का ताला टूटा हुआ और कीमती सामान गायब देखा, तो उन्होंने तुरंत मसूरी थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। मसूरी थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया है और सभी संभावित सुरागों की तलाश कर रही है।