राजनीति से पहले सेहत की चिंता करें आजम खान:मुख्तार अब्बास नकवी बोले- सपा से जुड़ा है सियासी वजूद

Sep 24, 2025 - 21:00
 0
राजनीति से पहले सेहत की चिंता करें आजम खान:मुख्तार अब्बास नकवी बोले- सपा से जुड़ा है सियासी वजूद
पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में आज़म खान पर बड़ा बयान दिया। नकवी ने कहा कि आज़म खान को सियासत से पहले अपनी सेहत की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा- वैसे तो आजकल सियासी किसका सफर कब, किधर का हो जाए, किधर का दिखता रहे और किधर का हो जाए। जहां तक आज़म खान का सवाल है, उनका सियासी वजूद समाजवादी वजूद के साथ जुड़ा है। वह कौन सा राजनीतिक फैसला करते हैं, यह उन्हीं पर निर्भर करता है। इस पर मुझे टिप्पणी नहीं करनी। “आई लव यू मोहम्मद” विवाद पर जवाब आई लव यू मोहम्मद” विवाद पर नकवी ने कहा- "मुल्क मेरी अस्मिता है और मुसलमान के नाते मोहम्मद साहब मेरी आस्था हैं। ‘आई लव यू माय मुल्क, आई लव यू माय मोहम्मद’ पर विवाद नहीं है। विवाद प्रदर्शन के पाखंड पर है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह आस्था और अस्मिता का प्रश्न है। आस्था और अस्मिता की ताकत को अराजकता की आफत नहीं बनने देना चाहिए। इस तरह के प्रदर्शन के जरिए आस्था और अस्मिता को उद्दंडता और अराजकता का बंधक बनाने की कोशिश बंद होनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, राकेश मिश्रा, महासिंह राजपूत, टेकचंद गंगवार, पंकज लोधी, मोहन लोधी, कपिल आर्य, सोनू लोधी, अर्जुन रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, अनुज सक्सेना, आकाश सक्सेना, अजय सैनी, विक्रम सिंह, मोनू चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0