समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप मंगलवार को हरदोई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और 'SIR' के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बयान दिया। कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के अधिकारों के लिए लड़ रही है और किसी का वोट घटने या कटने नहीं देगी। कश्यप ने जोर देकर कहा, "हम न वोट घटने देंगे, न कटने देंगे। हर बूथ पर 'पीडीए प्रहरी' बनाकर समाजवादी वोटों की रक्षा की जाएगी।" योजना है कि 2047 तक देश को फिर से गुलाम बना दिया जाए... उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दिल्ली में हुए आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि अखिलेश यादव द्वारा बैरिकेडिंग लांघने से यह स्पष्ट संदेश गया था कि समाजवादी पार्टी 'SIR' के खिलाफ खुलकर विरोध करेगी। भाजपा पर हमला बोलते हुए राजपाल कश्यप ने आरोप लगाया, "1947 में देश आजाद हुआ था, लेकिन भाजपा की योजना है कि 2047 तक देश को फिर से गुलाम बना दिया जाए।" उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को बांटने और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी भाईचारा, संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हरदोई जिले में राजपाल कश्यप की यह बैठक समाजवादी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का केंद्र रही। इस दौरान उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया।